Cryptocurrency: अब Bitcoin-Ethereum और Dogecoin आपको बनाएगा मालामाल, जानें किस तरह लगाएं पैसा?

Cryptocurrency: अब Bitcoin-Ethereum और Dogecoin आपको बनाएगा मालामाल, जानें किस तरह लगाएं पैसा?

पिछले 24 घंटे में टॉप 10 (Top cryptocurrency prices today) में से 5 Crypto के invest में गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में bitcoin के value में profit देखने को मिला है.

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के फैसले के बाद investors को काफी राहत मिली है. RBI ने CRYPTOCURRENCY की खरीद-फरोख्‍त का रास्‍ता साफ कर दिया है, जिसके बाद Indian Investors ने जमकर खरीदारी की है. 1 जून को cryto में अच्छी बढ़त देखी गई है. पिछले 24 घंटे में टॉप 10 (Top cryptocurrency prices today) में से 5 crypto के दाम में गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में bitcoin के भाव में इजाफा देखने को मिला है.

दुनिया की सबसे पॉपुलर crypto currency bitcoin की कीमत इस समय 36,332.66 डॉलर पर है. वहीं, इसका डॉमिनेंनस 41.97 फीसदी का है. इस समय वैश्विक crypto मार्केटकैप 1.62 trillion dollar है, जो पिछले दिन की तुलना में 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि पिछले 24 घंटों में कुल crypto market volume 108.80 बिलियन डॉलर रहा है, जो 9.77 फीसदी नीचे है.

जानें RBI ने क्या कहा?

RBI ने कहा है कि Bank 6 अप्रैल 2018 को जारी किए उसके जिस सर्कुलर का हवाला देकर अपने ग्राहकों को digital currency की खरीद-फरोख्‍त से दूर रहने की हिदायत दे रहे हैं, उसे suprime कोर्ट 4 मार्च 2020 को खरिज कर चुका है. दूसरे शब्‍दों में समझें तो RBI के इस स्‍पष्‍टीकरण के बाद भारत में CRYPTO की खरीद-फरोख्‍त का रास्‍ता साफ हो गया है. बता दें कि state bank of india और HDFC समेत देश कई सरकारी व निजी बैंकों ने अपने ग्राहकों को ई-मेल भेजकर VIRTUAL CURRENCY में डील करने से दूर रहने की हिदायत दी थी.