Xiaomi – Realme को टक्कर देने आ रही है Infinix Note 10 Series, 7 जून को होगी इंडिया में लॉन्च

Xiaomi – Realme को टक्कर देने आ रही है Infinix Note 10 Series, 7 जून को होगी इंडिया में लॉन्च

Infinix ने पिछले महीने ही टेक मार्केट में अपनी ‘नोट 10’ सीरीज़ को पेश करते हुए दो नए मोबाइल फोन Infinix Note 10 तथा Infinix Note 10 Pro लॉन्च किए है जिन्होंने शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ एंट्री ली है। ग्लोबल मार्केट के बाद अब यह सीरीज़ भारत का रूख कर रही है। इनफिनिक्स इंडिया ने घोषणा कर दी है कि Infinix Note 10 Series आने वाली 7 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी। आशा है कि सीरीज़ के तहत Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro दोनों फोन इंडिया में लॉन्च किए जाएंगे।

Infinix Note 10 Series इंडिया लॉन्च और सेल

इनफिनिक्स नोट 10 सीरीज़ के इंडिया लॉन्च की घोषणा कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये की है। वीडियो टीज़र को शेयर करते हुए कंपनी ने खुलासा किया है कि आगामी 7 जून को इनफिनिक्स द्वारा भारत में लॉन्च ईवेंट का आयोजन किया जाएगा और इसी ईवेंट के मंच से Infinix Note 10 सीरीज़ भारतीय बाजार में कदम रखेगी। लॉन्च डेट अनाउंस करने के साथ ही कंपनी ने यह खुलासा भी कर दिया है कि इनफिनिक्स नोट 10 सीरीज़ की सेल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर होगी।

Infinix Note 10 की स्पेसिफिकेशन्स

इनफिनिक्स नोट 10 की बात करें तो यह फोन भी 1080 × 2460 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.95 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसमें 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट दी गई है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 आधारित एक्सओएस 7.6 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट मौजूद है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी56 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह फोन 6GB RAM + 128GB storage सपोर्ट करता है।

Infinix Note 10 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। 

Infinix Note 10 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

इनफिनिक्स नोट 10 प्रो की बात पहले करें तो यह मोबाइल फोन 1080 × 2460 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.95 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो एक्सओएस 7.6 के साथ आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक हीलियो जी95 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी76 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 8GB RAM + 256GB storage सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए Infinix Note 10 Pro क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बैकअप के लिए इस फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

इंफिनिक्स नोट 10 प्रो स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
आठ कोर(2.05 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 2 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)
मीडियाटेक हेलियो जी95
6 जीबी रैम
डिसप्ले
6.95 इंच (17.65 सेमी)
387 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी
90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
कैमरा
64 + 8 + 2 + 2 एमपी क्वाड प्राइमरी कैमरा
क्वाड एलईडी फ्लैश
16 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
5000 एमएएच
फास्ट चार्जिंग
नॉन रिमूवेबल
इंफिनिक्स नोट 10 प्रो प्राइस, लॉन्च की तारीख
एक्सपेक्टेड प्राइस: रु. 19,090
रिलीज की तारीख: July 22, 2021 (अनौपचारिक)
वेरियंट: 6 जीबी रैम / 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज
फोन की स्थिति:  Coming soon