रोज़ाना काम आने वाला Top #5 Free Online Tools हमेशा याद रखे
हमारा आज का लेख उन लोगो के लिए है जो रोज़ाना किसी काम में अपने कंप्यूटर पर व्यस्त रहते है| ज्यादातर लोग Office में काम करने वाले होते है| उन लोगो के लिए हम Top #5 Free Online Tools के बारे में बताने वाले है जिससे उनका काम अच्छा और तेज़ी से होने लगेगा| ऐसे टूल का इस्तेमाल से आपका समय भी बचेगा और काम भी ज्यादा होगा|
जरूरी नहीं है कि सिर्फ ऑफिस के लोगो के लिए ही ये टूल काम आएगा बल्कि उन लोगो के लिए जो स्कूल और कॉलेज में अपने प्रोजेक्ट पर काम करते रहते है| अगर सभी इन टूल का इस्तेमाल करने लगे तो उनका प्रोजेक्ट सबसे पहले और समय से पहले ही पूरा हो जायेगा|
आईये अब जानते है वो कौन-कौन से Free Online Tools है जो रोज़ाना काम में आने वाला है-
#1 PDF to Word Converter
इस वेबसाइट को आप याद कर ले या फिर अपने ब्राउज़र में बुकमार्क करके रख ले| इस वेबसाइट से आप किसी भी PDF File को Word में Convert कर सकते है| आपको पता होना चाहिए कि PDF File में आप कोई बदलाव नही कर सकते है लेकिन जब आप उस पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड में कन्वर्ट कर लेंगे तो उस फाइल में बहुत कुछ बदल सकते है मतलब उसमे पूरी तरह एडिटिंग कर सकते है|
Office या कॉलेज के प्रोजेक्ट में ऐसे बहुत बार होता है कि आपको pdf file दे दिया जाता है या किसी पीडीएफ फाइल को इंटरनेट से डाउनलोड कर उसमे कुछ बदलाव करने को कहा जाता है| ऐसे में आप किसी सॉफ्टवेयर पर पैसे खर्च करने के बजाये इस वेबसाइट से Free में उस फाइल को PDF to Word Convert कर सकते है| फाइल को अपने अनुसार बदलने के बाद दोबारा इसी वेबसाइट से उस फाइल को Word to PDF में भी बदल सकते है|
#2 Photo Compressor
Online Form भरने में जब Passport size photo अपलोड करने कि बारी आती है तो उसके अपलोडिंग में बहुत से कंडीशन होते है, जिसमे सबसे ज्यादा फाइल साइज़ लिमिट का कंडीशन होता है| इसका मतलब यदि फोटो साइज़ का लिमिट 100kb तक है तो आप इसके ऊपर साइज़ के फोटो अपलोड नही कर सकते है| ऐसे में यह वेबसाइट आपको बहुत काम आ सकता है| इस वेबसाइट पर अपने फोटो को अपलोड कर उसे साइज़ के अनुसार Photo Compress कर सकते है|
सरकारी नौकरी, जॉब अप्लाई, एडमिशन, इत्यादि में फॉर्म भरने के लिए ये वेबसाइट बहुत काम आने वाला है| आजकल तो बिना फोटो के कोई भी एप्लीकेशन नही दिया जाता है अब तो फोटो हर जगह जरूरी कर दिया गया है| इस वेबसाइट को भी आप याद रखे या अपने ब्राउज़र में सेव कर रख लें|
#3 Convert Case
प्रोजेक्ट जब भी बनाये वो एकदम प्रोफेशनल लगाना चाहिए जिससे चेक करने या पढ़ने वालो पर अच्छा प्रभाव बनाता है| ऐसे बहुत से लोग है जो भारी भरकम सॉफ्टवेयर के बजाये Online Text Editor का इस्तेमाल करते है| मान लीजिये आपको फेसबुक, LinkedIn, Twitter जैसे वेबसाइट पर आपको बड़ा-बड़ा टेक्स्ट लिखते है या Caption बनाते है तो ये टूल आपको बहुत काम आने वाला है|
इस Online Tool के द्वारा आप अपने टेक्स्ट पैराग्राफ के Case को सिर्फ एक क्लिक में Convert कर सकते है| जब भी मैं कुछ लिखता हूँ तो तेज़ी से टाइप करते समय Case पर ध्यान ही नही दे पता हूँ| ऐसे में यह Case Converter बहुत काम आता है और यह सिर्फ एक क्लिक में मेरे सारे गलतियों को दूर कर देता है|
#4 Hinglish to Hindi Text
हमारे देश में हिंदी लिखें और पढ़ने वालो कि जनसंख्या सबसे ज्यादा है| मैं और मेरे बहुत से ब्लॉगर दोस्त है जो हिंदी में Blogging करते है और हमें ऐसे टूल कि बहुत जरूरत भी होती है| अगर आपको हिंदी टंकण में टाइप करना नहीं आता तो आप इस ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल कर सकते है|
इस वेबसाइट पर आप कुछ भी Hinglish में लिखेंगे तो वह Hindi में अपने आप Convert हो जायेगा| मतलब जब आप इस वेबसाइट पर “Ham” टाइप करेंगे तो वह अपने आप “हम” में बदल जायेगा| आपके ऑफिस या कॉलेज के काम में यह बहुत काम आने वाला Online Tool है|
#5 Canva Photo Editor
Photo Editing का काम हर जगह होता है चाहे वह Office का काम हो या आपका कोई पर्सनल काम, हर जगह कुछ ना कुछ Editing आ ही जाता है| ऐसे में यह ऑनलाइन टूल आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है| Canva अब तक का सबसे बेहतरीन Online Photo Editor है|
इस टूल के द्वारा आप अपने प्रोजेक्ट में काम आने वाला किसी भी तरह के फोटो को बना सकते है| इसमें आपको एडिटिंग के लिए बहुत सारे फ़ीचर मील जायेंगे| अगर आप सोशल मीडिया के लिए भी फोटो बनाना चाहते है तो इस वेबसाइट से बना सकते है| इसमें सभी सोशल मीडिया के लिए उनके साइज़ के टेम्पलेट मील जायेंगे|
दोस्तों इन सभी Online Tools का इस्तेमाल मैं कई सालो से कर रहा हूँ और मेरे सफलता का श्रेय भी इनपर जाना चाहिए| अब तो ये सभी टूल में दिमाग में याद रहता है और मैं कहीं पर भी काम करता हूँ तो इसका इस्तेमाल ज़रूर करता हूँ|
ब्लॉग्गिंग में भी इन सभी टूल का इस्तेमाल बहुत होता है यदि आप भी एक ब्लॉगर है तो आपको भी यह सब टूल काम आने वाला है|
मुझे लगता है कि आज का हमारा लेख आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है| इस पोस्ट को आप अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उनकी भी मदद हो सके| मुझे निचे कमेंट्स कर बताये कि आप रोज के काम में कौन-कौन से टूल का इस्तेमाल करते है|