Bitcoin का क्रिप्टो मार्केट में घटा कद, तेजी से आ रहीं नई करेंसी

अब क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बिटकॉइन का मार्केट शेयर 59% से कम रह गया है

Bitcoin का क्रिप्टो मार्केट में घटा कद, तेजी से आ रहीं नई करेंसी

बिटकॉइन समेत विभिन्न Cryptocurrency को लेकर चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है. कभी ban की बातें तो कभी नया शिखर, इस तरह की करेंसी ने निवेशकों को काफी रिझाया है. Crypto Market में तीन अहम बातें सामने आ रही हैं.

Cryptocurrency की संख्या में हो रहा तेजी से इजाफा

हम सामान्य तौर पर Bitcoin या कुछ प्रचलित ऐसी Digital Currency को ही Cryptocurrency के तौर पर देखते हैं. लेकिन यह जानकर शायद आपको हैरानी हो कि वर्तमान में विश्व भर में 9000 से भी ज्यादा Cryptocurrency प्रचलन में हैं. हाल के दिनों में इस संख्या में और भी तेजी से Profit देखने को मिला है. बीते केवल 1 महीने में करीब 400 नई Cryptocurrency बाजार में आई हैं. 31 मार्च को कॉइन मार्केट कैप वेबसाइट के अनुसार ऐसी कुल 9042 Cryptocurrency मार्केट में है जिसमें आखिरी केवल 24 घंटों में ही कम से कम 16 नए नाम शामिल हुए हैं.

Crypto बाजार का वैल्यूएशन नए शिखर पर

तमाम संशय के बावजूद Cryptocurrency का बाजार लगातार बड़ा होता जा रहा है. 31 मार्च को Crypto बाजार का आकार अपने किसी भी समय के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. कॉइन मार्केट कैप वेबसाइट के अनुसार Crypto मार्केट का आकार 31 मार्च को पहली बार 1900 बिलियन डॉलर के ऊपर पहुंच गया. वर्तमान में 1924 Billion doller के मार्केट कैप से संभव है कि इस बाजार को 2 ट्रिलियन यानी 2000 Billion वैल्यूएशन के लिए ज्यादा इंतजार ना करना पड़े. न केवल बढ़ते Bitcoin के भाव, बल्कि Cryptocurrency निवेश को लेकर आमतौर पर बदलती धारणा के कारण खरीदारी की मांग से यह तेजी दिख रही है.

Bitcoin के बगैर अगर Crypto बाजार का वैल्यूएशन देखा जाए तो भी यह अब तक के सर्वोच्च स्तर 834 बिलियन डॉलर पर है. 800 बिलियन डॉलर का वैल्यूएशन अल्टकॉयन्स (Bitcoin के अलावा सारी Cryptocurrency) ने मार्च की आखिरी तारीख को ही पहली बार प्राप्त किया है.

घट रहा Bitcoin का मार्केट शेयर

Bitcoin सर्वाधिक प्रचलित Cryptocurrency है. लेकिन नए आए कुछ Cryptocurrency ने Bitcoin के मार्केट शेयर में अच्छी सेंध लगाई है. Bitcoin जो एक समय मार्केट पर पूरी तरह पकड़ रखता था अब उसकी Cryptocurrency  मार्केट में शेयर सिर्फ 59% ही रह गया है. अक्टूबर 2020 के बाद यह पहली बार है जब Bitcoin का मार्केट शेयर 60% से नीचे आया हो. इसका अहम कारण bitcoin में Tesla के बड़े निवेश के बाद आई अच्छी तेजी के कारण निवेशकों द्वारा इसे ओवरवैल्यूड समझा जाना है. कुछ नई Cryptocurrency में लेननदे की रफ्तार और कुछ अन्य इनोवेशन Bitcoin से बेहतर है. इस कारण भी निवेशकों ने Bitcoin के अलावा दूसरी Cryptocurrency का रुख किया है.

मई 2013 के अनुसार Bitcoin कुल Cryptocurrency मार्केट में 94% हिस्सा रखता था. Feb 2017 में यह मार्केट शेयर घटकर 86% हो गया. June 2017 में Bitcoin की हिस्सेदारी Cryptocurrency मार्केट में किसी भी समय के न्यूनतम स्तर पर आते हुए 37% पर पहुंच गई थी.